4 - कंपनी में वापस आये हल्क होगन, रॉ के नए जनरल मैनेजर बन सकते हैं
Ad
Ad
अगर आपने हाल की घटनाओं पर ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि, WWE को जब भी WWE के इतिहास में हुए ऐतिहासिक इवेंट के बारे में बताना होता है तो वो समय समय पर हल्क होगन का जिक्र करती है। एक बार जब गावकेर और होगन के बीच हुई लड़ाई में नस्लीय टिप्पणी सार्वजानिक हुई थी, तब WWE ने उन्हें तुरंत निकाल दिया था और साथ ही अपनी वेबसाइट पर उनके बारे में जो भी बातें लिखीं हुई थीं उन्हें भी हटा दिया था।
Ad
Ad
समय सारे घाव भर देता है और इस बात को भी हुए अब काफी समय बीत चूका है, इसीलिए अब ऐसा लगता कि WWE एक बार फिर से हल्क होगन के स्वागत के लिए तैयार है। अगर ऐसा करना है तो इसके लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि होगन रैसलमेनिया के लिए मैचों को बनाने में मदद करें।
Ad
Ad
अपनी कूल्हे की सर्जरी के कारण अभी मिक फोली को काफी समय चाहिए इसलिए अभी मंडे नाईट रॉ में जनरल मेनेजर की एक जगह खाली है और ये वो भूमिका है जिसे होगन रैसलिंग पर अपना प्रभाव छोड़ने से पहले ही निभा चुके थे इसीलिए उन्हें शायद इसी भूमिका के लिए दोबारा वापस लाना एक अच्छा सौदा रहे।
Ad
Edited by Staff Editor