2 - हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने के दो रातों बाद ही हम कर्ट एंगल को एक मैच लड़ता देखे
Ad
Ad
Ad
पिछले महीने हुई एक सरप्राइज अनाउंसमेंट के बाद पता चला की जो रैसलर 2017 के हॉल ऑफ़ फेम के मुख्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने जा रहा है और और कोई नहीं बल्कि कर्ट एंगल ही थे। इम्पैक्ट रैसलिंग में अपने 10 साल के कार्यकाल के बाद एंगल ने आख़िरकार उसे छोड़ा और WWE में अपनी वापसी के रास्ते खोल दिए।
Ad
Ad
हालांकि वे अभी तक WWE के टेलीविज़न पर वापस नहीं आये हैं, लेकिन रुसेव जैसे किसी रैसलर के खिलाफ मुकाबले से एंगल के, WWE में शानदार वापसी की सम्भावना से भी इंकार नहीं करना चाहिए। 48 साल की उम्र को देखते हुए एंगल के फुल टाइम कॉम्पिटीटर बनने के दिन जा चुके हैं लेकिन WWE के आगे बढ़ने के रास्ते में उनके भी शामिल होने की पूरी पूरी संभावना है। विशेष रूप से इस बात को देखते हुए कि मिक फोली रॉ के जनरल मैनेजर की अपनी ड्यूटी से छुट्टी ले रहे हैं जिसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं।
Ad
Ad
एंगल रॉ के जनरल मैनेजर का एक अच्छा रिप्लेसमेन्ट बन सकते हैं लेकिन उनका एक और रैसलमेनिया मैच उनके फैंस और WWE यूनिवर्स के उन तमाम लोगों के लिए जिन्होंने इन्हें पहले नहीं देखा है, के लिए निश्चित रूप में एक अच्छा सरप्राइज होगा।
Ad
Edited by Staff Editor