1 ब्रोकेन हार्डीज़ को लेकर आना
Ad
Ad
Ad
आप इस बात को मानेंगे की ब्रोकेन हार्डीज़ का प्रोफेशनल रैसलिंग में जाना सबसे अच्छी बातों में से एक है। 2016 के बसंत में मैट में और उसी के साथ साथ 2016 के अंत तक जैफ में आया बदलाव और कुछ नहीं बल्कि क्रीएटिव जीनियस का सबसे अच्छा उदाहरण है। यह 2010 का साल था जब हार्डी WWE में आखिरी बार दिखाई दिए थे लेकिन अब इंपैक्ट रैसलिंग के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट बहुत जल्दी ही होने जा रहा है।
Ad
Ad
विंस पागल होंगे अगर वे हार्डीज़ के इस ब्रोकेन अवतार को कंपनी में टैग डिवीज़न को और मजबूत बनाने के लिए नहीं लाते हैं तो। कम से कम वहां तक तो जरूर जब तक हार्डीस के इस वर्जन का वे प्रयोग कर सकते हैं और इसकी शुरुआत के लिए रैसलमेनिया से अच्छा समय और क्या होगा ?
Ad
Ad
लेखक - जेर्मी बेनट, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor