#4 समोआ जो
समोआ जो जल्द ही वापसी करने वाले हैं और रैसलमेनिया में भी अब महज 4 हफ्ते ही रह गए हैं, तो अगर समोआ जो आते ही स्ट्रोमैन की तरह बेबीफेस बन जाएं और स्ट्रोमैन के साथ टैग टीम बनाएं तो ये मानकर चलिए कि इस टीम को मुश्किल में डाल पाना संभव नहीं होगा, और ये टीम टैग टीम डिवीज़न पर अपना वर्चस्व बना सकेगी। अगर समोआ की वापसी रैसलमेनिया पर हो तो फैंस खुशी से झूम उठेंगे। द बार ने पूरे एक साल तक अपने प्रदर्शन से टैग टीम टाइटल्स को अपने पास रखा था तो अब समय है कुछ और ज़बरदस्त टीम्स द्वारा उसपर अपना अधिकार जमाने का।
Edited by Staff Editor