2- WWE सुपरस्टार जिमी उसो SmackDown में रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जिमी उसो, रोमन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए फैंस को चौंका सकते हैं। संभव है कि इस साल जिमी मिस्टर Money in the bank बन सकते हैं।
जिमी, रोमन से वादा कर सकते हैं कि वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को WWE चैंपियन के खिलाफ कैश इन करेंगे। इसके बाद जिमी, रोमन को धोखा देते हुए उनके खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे द रॉक?
द रॉक के इस साल Survivor Series में वापसी करने की अफवाह है और आपको बता दें, जल्द ही द रॉक के WWE में 25 साल पूरे होने वाले हैं। संभव है कि जब द रॉक कंपनी में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे होंगे तो रोमन रेंस उनके सेलिब्रेशन में दखल दे सकते हैं।
इसके बाद द रॉक, ट्राइबल चीफ को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। संभव है कि इस मैच में रोमन, द रॉक को हराने में कामयाब रहेंगे और इसके बाद द रॉक भी रोमन को हेड ऑफ द टेबल मान सकते हैं और इस प्रकार, इस स्टोरीलाइन का अंत हो सकता है।