WWE में सबसे पहले क्रूजरवेट क्लासिक के दौरान नज़र आने वाली बॉलीवुड बॉयज की WWE में सफर काफी दिलचस्प रहा है। कुछ ही महीनों में वो टूर्नामेंट में जॉबर के तौर पर जाने से लेकर, NXT में जॉबर की भूमिका निभाने से लेकर उन्होंने जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप जीतने में काफी योगदान दिया है। उनके राइज़ से हर कोई प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वो चर्चा का केंद्र जरूर बने हैं। इस लिस्ट में नज़र डालेंगे उन 5 तरीकों पर, जिसकी मदद से वो मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकते हैं।
1- टाइटल जीतकर
यह दोनों अभी भी डडली बॉयज या फिर लीजन ऑफ डूम के लेवल के नहीं है, लेकिन उनके पास वो सारी काबिलियत मौजूद है, जिससे वो उस लेवल तक पहुँच सकते हैं। तो क्यों न उन्हें चैम्पियन बना दिया जाए? निश्चित ही इसके लिए बाहरी मदद की जरूरत होगी, वो मदद जिंदर महल कर सकते हैं। सिंह ब्रदर् को यह काम न्यू डे के खिलाफ करना चाहिए, क्योंकि ऐसा कुछ बेबीफेस टीम के खिलाफ ही होना चाहिए।
2- स्क्वैश
सिंह ब्रदर्स को कभी भी बड़ी टैग टीम को चैलेंज के लिए नहीं लाया गया था, तो फैंस चाहेंगे की उन्हें किसी ऑफिशियल मैच में स्क्वैश किया जाए। इससे उनका डैब्यू भी हो जाएगा और साथ में WWE यूनिवर्स की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। हालांकि इससे वो कॉमिक किरदार में ज्यादा नज़र आएंगे, लेकिन उनका जो थोड़ा बहुत सम्मान था, उसे रैंडी ऑर्टन ने बुरी तरह से खत्म कर दिया। इसकी मदद से किसी दूसरी टीम को टाइटल के लिए क्यों न तैयार किया जाए ?
3- हैंडीकैप मैच
यह शर्त रैंडी ऑर्टन के लिए जल्द आ सकती है और इस बात की उम्मीद की जा रही है कि यह एक अच्छा मैच हो। वाइपर, सिंह ब्रदर्स की चुस्ती के आगे परेशान हो सकते हैं, जिसकी वजह से इंडिपेंडेंट रैसलर अपना बदला भी ले सकते हैं। बात मैच को खत्म करने की जाए, हर कोई ऑर्टन को दोनों स्टार्स को RKO देकर मैच अपने नाम करें। निश्चित ही यह मैच करियर टर्निंग हो सकता है और क्या पता ब्लू ब्रांड में एक नई फिउड देखने को मिले।
4- सिक्स मैन टैग टीम
अगर WWE जिंदर महल को मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले बचाना चाहती है, तो उन्हें सिक्स मैन टैग टीम में रखा जाए। सिंह ब्रदर्स उस मैच में ज्यादा काम कर सकते हैं और महल मैच को फिनिश करने के लिए आ सकते हैं। एक अच्छा आइडिया यह भी होगा कि ऑर्टन अपने साथ एक रात के लिए जे एन्ड जे सिक्योरेटी को जोड़ लें और वो सिंह ब्रदर्स और महल को गिराने की कोशिश करें।
5- बॉलीवुड बॉयज की वापसी
जिंदर महल बैकस्टेज सिंह ब्रदर्स से बात कर रहे थे। वो उन्हें कह रहे थे कि उन्हें हर समय तैयार रहना होगा और कोई भी मौका वो अपने हाथ से जाने नहीं दे सकते। वो पूरी तरह से बॉलीवुड बॉयज की तरह बनकर आए थे, जिसमें उनका म्यूजिक भी बज रहा था। हालांकि जिंदर ने आकर कहा कि जाकर चेंज करें, जो इस बात को ओर इशारा है कि वो फेस टर्न करने वाले हैं।