WrestleMania 34 के लिए फिन बैलर के 5 संभावित प्रतिद्वंदी

02d50-1501243287-800

आज से एक साल पहले WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक समरस्लैम में पहले यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले फिन बैलर के बारे में जरूर सोचना चाहिए। चोट से ऊबरकर आने के बाद से ही उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिल पा रही थी। अब जबकि WWE की क्रिएटिव टीम ने उनके ब्रे वायट के साथ मुकाबले की स्टोरीलाइन के साथ उनके लिए फिर से मेहनत करनी शुरू कर दी है तो हम यह सोच सकते हैं कि साल के अंत तक एक बार फिर से वो टॉप की स्थिति में नजर आएंगे और ऐसे में 2018 में होने वाले रैसलमेनिया 34 में उनके सही मुकाबले के लिए अभी से सोचना होगा। तो इस समय रोस्टर पर कौन सा ऐसा रैसलर है जो उन्हें वह रोमांचकारी मैच दे सकता है। तो चलिए पता करते हैं कि रैसलमेनिया 34 के लिए फिन बैलर के कौन कौन से 5 संभावित प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।


# 5 रोमन रेंस

2016 में ब्रांड स्पिल्ट के बाद मंडे नाइट रॉ पर अपनी पहली ही रात को फिन बैलर ने समरस्लैम पर सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप का एक शॉट पाने के लिए रोमन रेंस को हराया था। इन दोनों ही मुकाबलों में इन्होंने बता दिया था कि साथ मिलकर ये एक बेहतरीन मुकाबला लड़ सकते हैं। विंस के रोमन रेंस को शोकेस ऑफ़ इम्मोर्टल्स की सुर्खियां बनाने के प्रति लगाव को देखते हुए हो सकता है कि वो फिन बैलर जैसे योग्य रैसलर को ही रैसलमेनिया 34 में उनसे मुकाबले के लिए चुने।

# 4 शिंस्के नाकामुरा

a9a7c-1501243233-800

इस समय वे अलग अलग ब्रांड में हैं लेकिन एक और सुपरस्टार शेकअप उन्हें एक ही मंच पर ला सकता है। इसके अलावा इंटरब्रांड मैच भी उन्हें रैसलमेनिया 34 के कार्ड पर ला सकता है। दोनों ही रैसलर ख़राब बुकिंग और चोट के कारण बेहद बुरे दौर से गुजरे हैं। इसके साथ ही हाल के दिनों में उनके लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं बन पायी है। हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि दोनों ही बेहतरीन परफॉरमर हैं और इसीलिए अपनी क्षमता दिखाने के लिए वे एक बड़ा प्लेटफार्म पाने के हक़दार हैं। तो क्यों न इन दोनों को प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े स्टेज पर 30 मिनट का समय इसके लिए दे दिया जाए। न्यू जापान प्रो रैसलिंग में एक साथ काम करने के कारण दोनों ही रैसलर एक दूसरे के काम करने के तरीके को पहले से ही अच्छी तरह जानते हैं और इसका फायदा उठाकर वे मुकाबले को अलग ही स्तर पर ले जा सकते हैं। यह मैच इन दोनों के ही कैरियर को बचाने के साथ साथ उन्हें एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचा सकता है।

# 3 सैथ रोलिंस

371c4-1501243193-800

पिछले साल समरस्लैम में इन दोनों के बीच हुए मुकाबले में रॉलिंस ने द डीमन किंग को घायल किया था। जिसके बाढ़ उन्हें लांग टर्म इंजरी हो गयी थी। इसने उनसे WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और रॉ पर टॉप की स्थिति में पहुंचने का मौका, दोनों ही छीन लिया। इसलिए इस मुकाबले के लिए जरूरी सारी चीजें मौजूद हैं - बस इन्हें एक साथ सही क्रम में रखने की जरूरत है। रैसलमेनिया में एक सही स्टोरीलाइन के साथ इन दोनों के बीच मुकाबला एक मास्टरपीस साबित हो सकता है।

# 2 समोआ जो

0d4b1-1501243158-800

दोनों के बीच NXT में हुआ मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ था। यह मैच WWE के डेवलपमेंट ब्रांड्स में हुए सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक था । फैंस अब भी इन दोनों के बीच मेन रोस्टर पर मुकाबले को लेकर रोमांचित हो जाते हैं इसलिए इस मुकाबले को रखने के लिए रैसलमेनिया 34 से बेहतर स्टेज और कोई नहीं हो सकता। द डिस्ट्रॉयर बनाम द डेमन किंग मुकाबला रैसलिंग के हर शो, यहां तक कि शोज के शो का भी मेन इवेंट बन सकता है।

# 1 एजे स्टाइल्स

96fc7-1501243121-800

शिंस्के नाकामुरा की तरह ही ये दोनों भी अलग ब्रांड के हैं इसलिए यहां भी वही चीजें लागू होती हैं। कहानी तो पहले से ही लिखी जा चुकी है, बस सवाल यही है कि इसे सुनाया कैसे जाये। बुलट क्लब के फाउंडर का मुकाबला उससे जिसने उन्हें न्यू जापान प्रो रैसलिंग में एक लीडर के तौर पर सफल बनाने में एक बड़ी भूमिका निभाई। स्टोरीलाइन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कार्ल एंडरसन और गैलोस को भी शामिल किया जा सकता है। ये दोनों बिना किसी स्टोरी के भी एक शानदार मुकाबला लड़ सकते हैं। इन दोनों के बीच मुकाबला रैसलमेनिया 34 की सबसे अच्छी बात होगी। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव