# 4 शिंस्के नाकामुरा
इस समय वे अलग अलग ब्रांड में हैं लेकिन एक और सुपरस्टार शेकअप उन्हें एक ही मंच पर ला सकता है। इसके अलावा इंटरब्रांड मैच भी उन्हें रैसलमेनिया 34 के कार्ड पर ला सकता है। दोनों ही रैसलर ख़राब बुकिंग और चोट के कारण बेहद बुरे दौर से गुजरे हैं। इसके साथ ही हाल के दिनों में उनके लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं बन पायी है। हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि दोनों ही बेहतरीन परफॉरमर हैं और इसीलिए अपनी क्षमता दिखाने के लिए वे एक बड़ा प्लेटफार्म पाने के हक़दार हैं। तो क्यों न इन दोनों को प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े स्टेज पर 30 मिनट का समय इसके लिए दे दिया जाए। न्यू जापान प्रो रैसलिंग में एक साथ काम करने के कारण दोनों ही रैसलर एक दूसरे के काम करने के तरीके को पहले से ही अच्छी तरह जानते हैं और इसका फायदा उठाकर वे मुकाबले को अलग ही स्तर पर ले जा सकते हैं। यह मैच इन दोनों के ही कैरियर को बचाने के साथ साथ उन्हें एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचा सकता है।