# 3 सैथ रोलिंस
पिछले साल समरस्लैम में इन दोनों के बीच हुए मुकाबले में रॉलिंस ने द डीमन किंग को घायल किया था। जिसके बाढ़ उन्हें लांग टर्म इंजरी हो गयी थी। इसने उनसे WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और रॉ पर टॉप की स्थिति में पहुंचने का मौका, दोनों ही छीन लिया। इसलिए इस मुकाबले के लिए जरूरी सारी चीजें मौजूद हैं - बस इन्हें एक साथ सही क्रम में रखने की जरूरत है। रैसलमेनिया में एक सही स्टोरीलाइन के साथ इन दोनों के बीच मुकाबला एक मास्टरपीस साबित हो सकता है।
Edited by Staff Editor