# 1 एजे स्टाइल्स
शिंस्के नाकामुरा की तरह ही ये दोनों भी अलग ब्रांड के हैं इसलिए यहां भी वही चीजें लागू होती हैं। कहानी तो पहले से ही लिखी जा चुकी है, बस सवाल यही है कि इसे सुनाया कैसे जाये। बुलट क्लब के फाउंडर का मुकाबला उससे जिसने उन्हें न्यू जापान प्रो रैसलिंग में एक लीडर के तौर पर सफल बनाने में एक बड़ी भूमिका निभाई। स्टोरीलाइन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कार्ल एंडरसन और गैलोस को भी शामिल किया जा सकता है। ये दोनों बिना किसी स्टोरी के भी एक शानदार मुकाबला लड़ सकते हैं। इन दोनों के बीच मुकाबला रैसलमेनिया 34 की सबसे अच्छी बात होगी। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor