WrestleMania 34 के लिए केविन ओवंस के 5 संभावित प्रतिद्वंदी

10-34-48-8ba29-1511365972-500

केविन ओवंस को अब तक यादगार रैसलमेनिया मोमेंट नहीं मिला है। रैसलमेनिया 32 पर उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन वो लैडर मैच से ज्यादा अच्छा काम करने में सक्षम हैं। वहीं रैसलमेनिया 33 में क्रिस जैरिको के खिलाफ उनका मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उनके ‘365’ डॉक्यूमनेट्री में बताया गया कि जैरिको के खिलाफ मैच के बाद कुछ महीने उनके लिए अच्छे नहीं रहे और विंस मैकमैहन ने उनकी कड़ी आलोचना की। वहीं यूरोपियन टूर के समय भी उन्हें घर भेज दिया गया था। अब रैसलमेनिया 34. जिसे वो KO-मेनिया 3 कहते हैं. केवल कुछ महीने दूर है और ऐसे में हम रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर KO के संभावित प्रतिद्वंद्वी के बारे में बात करेंगे।


#1 फिन बैलर

WWE ने कई बार केविन ओवन्स और सैमी जेन को स्मैकडाउन से बाहर करने की ओर इशारा किया है। वहीं अफवाहें है कि दोनों को वापस मंडे नाइट रॉ पर बुलाया जा सकता है। ऐसा करना तब ही संभव होगा जब WWE केविन ओवन्स के लिए एक पुराने दुश्मन से उनका मुकाबला करवाना चाहती हो। रॉ रोस्टर में ओवन्स से लड़ने के लिए फिन बैलर बेताब होंगे। दोनों पूर्व यूनिवर्सल चैंपियंस के बीच एक इतिहास है। जापान के टोकयो में साल 2015 में हुए NXT चैंपियनशिप के लिए हुए बीस्ट इन द ईस्ट मैच में दोनों ने मिलकर कमाल का काम किया था। हाल ही में ओवन्स ने खुलासा करते हुए कहा था कि फिन बैलर ही एकमात्र ऐसे स्टार हैं जिनके खिलाफ वो लड़ना पसंद करेंगे और इससे उनका करियर बन सकता है।

#2 सैमी जेन

10-35-09-f132d-1511366109-500

"लिस्ट ऑफ जैरिको" से लेकर "फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप" के रोड टू रैसलमेनिया 33 तक WWE ने हमें मजेदार स्टोरीलाइन दी। इस समय केविन ओवन्स और सैमी जेन के बीच दोस्ती बढ़ रही है और जेन अभी जैरिको की भूमिका में हैं। जब सैमी कहते हैं "टीम केविन एंड सैमी" तो ओवन्स उन्हें सही करते हुए "टीम सैमी और केविन" कहते हैं। ऐसा ही कुछ केविन ओवन्स और Y2J के बीच एक समय पर हुआ करता था। क्या एक बार फिर ओवन्स अपने साथी को धोखा देंगे या फिर उन्हें इस बार सैमी जेन के हाथों धोखा मिलेगा? या फिर दोनों अंत तक दोस्त बने रहेंगे। चाहे कुछ भी हो सैमी जेन इस समय WWE में अहम भूमिका निभा रहे हैं और रैसलमेनिया 34 में उनका किरदार अहम होगा।

#3 रैंडी ऑर्टन

10-35-30-b5002-1511366166-500

स्मैकडाउन रोस्टर के मौजूदा फेस रैंडी ऑर्टन इस समय कंपनी के टॉप स्टार हैं और अब तक केविन ओवन्स और रैंडी ऑर्टन की भिड़ंत नहीं हुई है। दोनों कई मैचों का हिस्सा तो बन चुके हैं लेकिन कभी उनके बीच कोई फिउड नहीं हुआ। अगले हफ्ते वापस स्मैकडाउन पर दोनों रिंग में लड़ने उतरने वाले हैं। ट्विटर पर दोनों के बीच बहस हमने कई बार देखी है और अब ट्विटर का झगड़ा हमे रिंग में होते देख खुशी होगी। अगर रैसलमेनिया तक ऑर्टन फेस बने रहते हैं तो उनका सामना हील ओवन्स से मजेदार होगा।

#4 द उसोज़ से भिड़ंत

10-35-51-b2f2c-1511366231-500

द उसोज़, दो बार स्लैमी अवॉर्ड जीतने वाले टैग टीम हैं और 2010 में मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद वे अब तक 5 बार टैग टीम ख़िताब जीत चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह नहीं मिली है। ये साल उसोज़ के लिए बेहतरीन रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि इस बार रैसलमेनिया 34 में न्यू ऑरलींस में उन्हें बड़े मैच का हिस्सा होने का मौका मिलेगा। रैसलमेनिया 33 में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल बचाया नहीं गया था और फिर द न्यू डे और उसोज़ ने मिलकर इसकी अहमियत बढ़ाई। सैमी जेन और केविन ओवन्स मिलकर द उसोज़ को चुनौती देते हुए रैसलमेनिया के मंच पर एक बेहद कमाल का मैच दिखा सकते हैं।

#5 आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल

10-36-09-ada3b-1511366315-500

हम जानते हैं केविन ओवन्स आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल से ज्यादा के हकदार हैं, लेकिन रैसलमेनिया मैचकार्ड इतना भरा हुआ है कि हर सुपरस्टार को इसमें जगह नहीं मिल सकती। रैसलमेनिया 33 को देख लीजिए कुछ समय पहले तक WWE चैंपियन रहने वाले डीन एम्ब्रोज़ इवेंट पर किकऑफ शो का हिस्सा थे। वहीं रैसलमेनिया 31 के समय सबसे लोकप्रिय स्टार डेनियल ब्रायन को सात रैसलर्स के लैडर मैच में जोड़ा गया था। केविन ओवन्स जब 20 रैसलर्स के खिलाफ रिंग में लड़ने उतरेंगे तो नज़ारा देखने लायक होगा, वहीं अगर इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन भी आ गए तो मैच रोमांचक बन जाएगा। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी