#3 रैंडी ऑर्टन
स्मैकडाउन रोस्टर के मौजूदा फेस रैंडी ऑर्टन इस समय कंपनी के टॉप स्टार हैं और अब तक केविन ओवन्स और रैंडी ऑर्टन की भिड़ंत नहीं हुई है। दोनों कई मैचों का हिस्सा तो बन चुके हैं लेकिन कभी उनके बीच कोई फिउड नहीं हुआ। अगले हफ्ते वापस स्मैकडाउन पर दोनों रिंग में लड़ने उतरने वाले हैं। ट्विटर पर दोनों के बीच बहस हमने कई बार देखी है और अब ट्विटर का झगड़ा हमे रिंग में होते देख खुशी होगी। अगर रैसलमेनिया तक ऑर्टन फेस बने रहते हैं तो उनका सामना हील ओवन्स से मजेदार होगा।
Edited by Staff Editor