#4 द उसोज़ से भिड़ंत
द उसोज़, दो बार स्लैमी अवॉर्ड जीतने वाले टैग टीम हैं और 2010 में मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद वे अब तक 5 बार टैग टीम ख़िताब जीत चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह नहीं मिली है। ये साल उसोज़ के लिए बेहतरीन रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि इस बार रैसलमेनिया 34 में न्यू ऑरलींस में उन्हें बड़े मैच का हिस्सा होने का मौका मिलेगा। रैसलमेनिया 33 में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल बचाया नहीं गया था और फिर द न्यू डे और उसोज़ ने मिलकर इसकी अहमियत बढ़ाई। सैमी जेन और केविन ओवन्स मिलकर द उसोज़ को चुनौती देते हुए रैसलमेनिया के मंच पर एक बेहद कमाल का मैच दिखा सकते हैं।
Edited by Staff Editor