#5 आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल
हम जानते हैं केविन ओवन्स आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल से ज्यादा के हकदार हैं, लेकिन रैसलमेनिया मैचकार्ड इतना भरा हुआ है कि हर सुपरस्टार को इसमें जगह नहीं मिल सकती। रैसलमेनिया 33 को देख लीजिए कुछ समय पहले तक WWE चैंपियन रहने वाले डीन एम्ब्रोज़ इवेंट पर किकऑफ शो का हिस्सा थे। वहीं रैसलमेनिया 31 के समय सबसे लोकप्रिय स्टार डेनियल ब्रायन को सात रैसलर्स के लैडर मैच में जोड़ा गया था। केविन ओवन्स जब 20 रैसलर्स के खिलाफ रिंग में लड़ने उतरेंगे तो नज़ारा देखने लायक होगा, वहीं अगर इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन भी आ गए तो मैच रोमांचक बन जाएगा। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor