कर्ट एंगल के हॉल ऑफ फेम में वापसी करने के बाद कई रैसलिंग फैंस और खुद एंगल के लिए यह सपने के सच होने जैसा था। इसके बाद कर्ट एंगल मंडे नाइट रॉ के नए जनरल मैनेजर बन गए। कर्ट एंगल के जनरल मैनेजर बनने के बाद फैंस की अभी एक इच्छा बाकी रह गई है और वह है कर्ट एंगल का एक फाइनल मैच। हालांकि यह तय नहीं है कि कर्ट केवल एक मैच के लिए रैसलिंग करेंगे या कंपनी में और समय देंगे, लेकिन एक चीज हम दावे के साथ कह सकते हैं कि कर्ट भी एक फाइनल मुकाबला चाहते हैं। WWE के आने वाले पीपीवी समरस्लैम 2017 पर उनका फिउड करना थोड़ा सा मुश्किल हैं, लेकिन हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 34 उनके लिए सबसे सही समय होगा। हम आपके लिए रैसलमेनिया 34 पर उनके 5 संभावित प्रतिद्वंदियों के बारें में बताते हैं जो शायद रैसलमेनिया 34 पर कर्ट के सामने हो सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर
हम जानते है कि इस चीज के होने के बहुत कम चांस है, लेकिन एक इंसान होने के नाते हम सपने देख सकते हैं। साल 2000 के दौरान दोनों ही रैसलरों के बीच एक एपिक फिउड देखने को मिली थी और दोनों ने साथ मिलकर कई शानदार मैच दिए। हम जानते है कि रैसलमेनिया 34 पर इसके बीच मुकाबला शायद न हो क्योंकि विंस, लैसनर को एक बड़े सुपरस्टार के साथ मैच में शामिल करना चाहते हैं, लेकिन लैसनर रैसलमेनिया 34 पर कर्ट एंगल के संभावित प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
ट्रिपल एच
इस तरह की अफवाहें काफी समय से आ रही हैं कि ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच समरस्लैम से स्टोरीलाइन शुरुआत हो सकती है और दोनों दिग्गजों के बीच एक शानदार मैच हो सकता था। लेकिन दुर्भाग्य से समरस्लैम पर ऐसा कोई प्लान दिख नहीं रहा है, लेकिन अगर कंपनी चाहे तो इस प्लान को रैसलमेनिया 34 पर यूज कर सकती हैं और अगर यह मैच हुआ तो यह वाकई एक बड़ा मैच होगा।
जेसन जॉर्डन
पिछले कुछ हफ्तों से हम जेसन जार्डन और कर्ट एंगल के बीच स्टोरीलाइन देख रहे हैं और WWE ने जेसन जार्डन को कर्ट एंगल के बेटे के रुप में शामिल किया है। जेसन को WWE ने टाइमलाइन में लाने के लिए ऐसी स्टोरीलाइन में शामिल किया है और अगर वह रैसलमेनिया 34 पर कर्ट एंगल का सामना करते हैं तो उनके लिए टाइमलाइन में आने के लिए इससे अच्छा मौका कोई नहीं होगा।
एजे स्टाइल्स
इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स दुनिया के सबसे बेस्ट प्रोफेशनल रैसलर हैं और WWE रोस्टर पर भी वह सबसे बेस्ट रैसलर हैं। रैसलमेनिया 33 पर शेन मैकमैहन के साथ उन्होंने एक शानदार मैच देकर अपनी काबिलियत को दर्शाया था, तो क्यों न उन्हें कर्ट एंगल को रिटायर देने का मौका दिया जाना चाहिए और रैसलमेनिया 34 पर उनके साथ कर्ट एंगल का मुकाबला होना चाहिए।
समोआ जो
अगर आपको लगता है कि समोआ जो रैसलमेनिया 34 पर एक फैन के रुप में कर्ट एंगल का सामना करेंगे तो हमें लगता है कि आपको TNA में हुए उनके मैचों को देखना चाहिए। दोनों ने TNA में कई शानदार मैच दिए है और अगर रैसलमेनिया 34 पर इनके बीच मैच हुआ तो यह फैंस के लिए एक शानदार पल होगा। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार