रॉयल रंबल पीपीवी के बाद रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है। साल के सबसे बड़े पीपीवी के लिए अफवाहों का दौर तेज हो गया है। कई बड़े मैचों की संभावना भी बढ़ गई है। रॉयल रंबल पीपीवी के बाद एलिमिनेशन चेम्बर पीपीवी और फास्टलेन पीपीवी होने हैं। बात करें रैसलमेनिया की तो कंपनी इस पीपीवी को शानदार बनाने के लिए किसी भी तरह का रिस्क उठाने से पीछे नहीं हटती है।
ऐसी खबरे हैं कि जेसन जॉर्डन गर्दन की सर्जरी के लिए रिंग एक्शन से दूर हो जाएंगे। ऐसे में रैससमेनिया 34 पर सैथ रॉलिंस अकेले पड़ते नज़र आ रहे हैं। जॉर्डन के अलग होने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि सैथ रैसलनेमिया 34 पर आएं। अब ये देखना दिलचस्प होगा की रैसलमेनिया 34 पर सैथ रॉलिंस का प्रतिद्वंदी कौन होता है। हमारी नज़र में रैसलमेनिया 34 पर सैथ रॉलिंस के 5 संभावित प्रतिद्वंदी हैं जो उनसे मुकाबला कर सकते हैं।