WWE द्वारा जिंदर महल पर किया गया एक्सपेरिमेंट अब खत्म हो चुका है। इसलिए अब आने वाले समय मे जिंदर महल की जगह कोई और एजे स्टाइल्स को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देते दिखाई देगा। यहां पर हम ऐसे ही 5 रैसलर्स का जिक्र करेंगे जो आने वाले इवेंट रॉयल रम्बल पर स्टाइल्स के ख़िताब के नंबर एक दावेदार बन सकते हैं।
#5 बैरन कॉर्बिन
साल 2017 बैरन कॉर्बिन के लिए काफी मजेदार रहा था। मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन करने में असफल रहने के बाद कॉर्बिन की बुकिंग खराब हुई है। एक समय पर वो एजे स्टाइल्स को हरा चुके थे तो वहीं दूसरे समय उनकी डॉल्फ ज़िगलर के हाथों हार हुई।
क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के पोस्ट मैच इंटरव्यू में कॉर्बिन का ग़ुस्सा दिखाई दिया। उम्मीद करते हैं इससे वो मॉन्स्टर हील बनने की ओर बढ़े। रॉयल रम्बल में स्टाइल्स को चुनौती देने के लिए कॉर्बिन इस बात का फायदा उठा सकते हैं कि कुछ हफ्तों पहले उन्होंने एजे स्टाइल्स को साफ हराया था।
#4 डॉल्फ ज़िगलर
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव शो पर डॉल्फ ज़िगलर ने वो किया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं कि थी। उन्होंने रिंग के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप छोड़ते हुए बाहर चले गए थे।
WWE के साथ उनका करार खत्म हो रहा है और इस वजह से उन्हें लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। इसकी मदद से WWE क्रिएटिव स्टोरी और असलियत के बीच की लाइन को मिटाने की कोशिश कर रही है। लेकिन शायद WWE उन्हें लेकर कोई बड़ी योजना बना रही है। ज़िगलर यहां कह सकते हैं कि वो मिडकार्ड के ऊपर हैं और फिर WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
इसकी मदद से वो या तो ख़िताब जीतेंगे या फिर वापस भीड़ में खो जाएंगे या फिर फिनॉमिनल वन के खिलाफ अपना आखिरी मैचेस लड़ेंगे। स्टाइल्स के हाथों रिटायर होने गर्व की बात है और इसकी मदद से उनका 13 सालों का यादगार करियर खत्म होगा।
#3 बॉबी रूड
बॉबी रूड के डेब्यू से हमे जैसी उम्मीदें थी वैसा हमे उनका प्रदर्शन देखने नहीं मिला। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो अहंकारी हील की भूमिका अच्छी निभाते हैं। लेकिन उनकी एंट्रेंस, म्यूजिक और लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें बेबीफेस के रूप में लाया गया।
वहीं हमने पिछले काफी समय मे 'हील बनाम हील' और 'फेस बनाम फेस' मैचों से पीछे नहीं हटी। इसलिए अगर एजे स्टाइल्स के ख़िताब के लिए बॉबी रुड अगर नंबर एक कंटेंडर बन गए तो हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए। ग्लोरियस वन और फिनॉमिनल वन के बीच मैच काफी रोमांचक साबित होगा।
#2 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन का साल 2017 मिला जुला रहा लेकिन फिर भी उनकी मजबूत बुकिंग की जा रही है। अगर रॉयल रम्बल पर पिछले ख़िताबी मैचों पर नज़र डालीं जाए तो वहां अक्सर चैंपियन अपना ख़िताब बचा लेता है। इसलिए इसमें ऑर्टन बनाम स्टाइल्स के मैच को डाला जा सकता है।
अफवाहें है कि जल्द ही रैंडी ऑर्टन ब्रेक लेंगे और उनके फींके पड़ते करियर के लिए यही सबसे अच्छा विकल्प होगा। इसके साथ-साथ अगर वो एजे स्टाइल्स को पुश देते हुए जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी।
#1 सैमी जेन
स्मैकडाउन लाइव पर सैमी जेन और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत अबतक नहीं हुई है। लिस्ट में मौजूद बाकी विकल्पों में से ये विकल्प सबसे जायज़ है और इसकी संभावना काफी है।
यहां पर डेनियल ब्रायन टेंशन को बढ़ाते हुए सैमी जेन को टॉप कंटेंडर बना देंगे जहां जेन के जीत की संभावना दिखाई देंगी। इससे शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच दूरी और बढ़ जाएगी और सैमी जेन को भी चमकने का मौका मिलेगा।
रॉयल रम्बल पर होने वाले ख़िताबी मैचेस क्लासिक होते हैं और स्टाइल्स और जेन भी मिलकर एक ऐसा मैच दे सकते हैं।
लेखक: डीन स्टेल्हम, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी