#4 डॉल्फ ज़िगलर
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव शो पर डॉल्फ ज़िगलर ने वो किया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं कि थी। उन्होंने रिंग के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप छोड़ते हुए बाहर चले गए थे।
WWE के साथ उनका करार खत्म हो रहा है और इस वजह से उन्हें लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। इसकी मदद से WWE क्रिएटिव स्टोरी और असलियत के बीच की लाइन को मिटाने की कोशिश कर रही है। लेकिन शायद WWE उन्हें लेकर कोई बड़ी योजना बना रही है। ज़िगलर यहां कह सकते हैं कि वो मिडकार्ड के ऊपर हैं और फिर WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
इसकी मदद से वो या तो ख़िताब जीतेंगे या फिर वापस भीड़ में खो जाएंगे या फिर फिनॉमिनल वन के खिलाफ अपना आखिरी मैचेस लड़ेंगे। स्टाइल्स के हाथों रिटायर होने गर्व की बात है और इसकी मदद से उनका 13 सालों का यादगार करियर खत्म होगा।