मिकी जेम्स बनाम बेली
मिकी जेम्स ने जब से WWE में वापसी की है तब वह दूसरी विमेंस रैसलर्स को टॉप पर जाने और नई स्टार बनने में मदद कर रही हैं, लेकिन उनका WWE और TNA में पहला का सफर यह दर्शाता है कि वह पहले के मुकाबले अब काफी साधारण हो गईं हैं। वहीं दूसरी ओर बेली जो कि हाल हील के रुप में बदलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वह लंबे समय तक बेबीफेस के रुप में रहेंगी।
हमारे ख्याल से एवोल्यूशन पीपीवी पर बेली को मिकी जेम्स के साथ मुकाबले में बुक करना चाहिए। इस मुकाबले से बेली को हील बनने में मदद मिलेगी और साथ ही मिकी जेम्स जो कि क्राउड की पंसदीदा हैं उन्हें एक बेबीफेस के रुप में देखना काफी शानदार होगा। इसके अलावा दोनों सुपरस्टार्स की रिंग स्किल इस मुकाबले को काफी शानदार बना सकती है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि WWE एवोल्यूशन पीपीवी पर इस ड्रीम मुकाबले को जरूर बुक करेगा।