असुका बनाम नटालिया
असुका ने 914 दिनों तक अजेय रहने के साथ WWE में अपना सफर शुरू किया। हालांकि रैसलमेनिया 34 पर उन्हें शार्लेट फ्लेयर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद असुका रोस्टर पर उस तरह से नज़र नहीं आईं जैसी उनसे उम्मीद थी। इसके लिए शायद WWE की क्रिएटिव टीम काफी हद तक जिम्मेदार है।
वहीं दूसरी ओर नटालिया भी रॉ में उस तरह से नज़र नहीं आईं हैं जैसी फैंस को उनसे उम्मीद थी। हमारे ख्याल से नतालिया बनाम असुका के मुकाबले को एवोल्यूशन पीपीवी पर बुक किया जाता तो यह दोनों रैसलर्स के लिए अच्छी बात है। इस मुकाबले से दोनों सुपरस्टार्स को ट्रैक पर वापसी करने का मौका मिलेगा। दोनों सुपरस्टार्स में इतनी क्षमता है कि वह मुकाबले को शानदार बना सकती हैं।
Edited by Staff Editor