रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर
पूर्व UFC चैंपियन रोंडा राउजी ने जब से WWE में डेब्यू किया है तभी से कई लोगों का मानना है कि उनमें वह क्षमता है जिससे वह WWE में सबसे सफल सुपरस्टार बन सकती हैं। वहीं जिन लोगों को रोंडा राउजी की क्षमता पर यकीन नहीं था उन्होंने रैसलमेनिया पर रोंडा राउजी के टैग टीम मुकाबले को देखने के बाद अपनी राय बदल ली होगी।
रोंडा राउजी अभी तक WWE में कई शानदार मुकाबले दे चुकी हैं लेकिन फैंस को उनके और शार्लेट फ्लेयर के बीच एक ड्रीम मुकाबले का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान समय में शार्लेट फ्लेयर दुनिया की सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं। सोचिए अगर एवोल्यूशन पीपीवी रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला बुक होता है तो यह कितना शानदार होगा। हम उम्मीद करते हैं एवोल्यूशन पीपीवी पर फैंस को यह ड्रीम मुकाबला देखने को मिले।