साशा बैंक्स बनाम ट्रिश स्ट्रैटस
साशा बैंक्स बनाम ट्रिश स्ट्रैटस का मुकाबला किसी भी पीपीवी को हिट बना सकता है। निश्चित रूप से यह मुकाबला सभी ड्रीम मुकाबलों में सबसे बड़ा मुकाबला होगा। ट्रिश पिछले 12 सालों से रैसलिंग नहीं कर रही हैं बावजूद इसके WWE ने उन्हें इस पीपीवी में शामिल किया है। इससे पहले साशा बैंक्स और ट्रिश स्ट्रैटस विमेंस रॉयल रंबल पीपीवी में एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं।
साशा बैंक्स ने विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले में ट्रिश को एलिमिनेट किया था। WWE इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाकर एवोल्यूशन पीपीवी में इस मुकाबले को आसानी से बुक कर सकता है।
लेखक: डेन बैच, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor