Raw के 5 संभावित फिउड जिनका हिस्सा बन सकते हैं पूर्व चैंपियन ब्रे वायट

Finn Balor

सुपरस्टार शेकअप ने वहीं किया जो उसे करना था, सब कुछ शेकअप कर दिया, पर इससे दोनों ब्रैंड्स में कुछ नए मैच और नई कहानियों को रास्ता मिला। इनमें सबसे अहम था ब्रे वायट का ब्रैंड बदलना और आते ही फिन बैलर को इंटरप्ट करना। वैसे ज़्यादातर को ये समझ नहीं आया क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी चैंपियनशिप गवांई थी और उनका रैंडी ऑर्टन के साथ एक अच्छा फिउड चल रहा था, मगर ये देखना भी दिलचस्प होगा की वो पेबैक पे-पर-व्यू में 'हाउस ऑफ़ हॉररस' मैच में कैसा परफॉर्म करते है। देखते है की कौन है वो सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रे वायट फ्यूड कर सकते है:

Ad

#1 फिन बैलर

ब्रे वायट ने अपनी मौजूदगी का एहसास आते ही दर्ज़ करा दिया जब उन्होंने फिन के मैच के बाद एक अलग ही तरीके से खुद को पेश किया। WWE फैंस एक लम्बे वक़्त से इस मैच की उम्मीद कर रहे थे और अगर चीज़ें ठीक रही तो उनकी ये मुराद जल्द ही पूरी हो सकती है।

2) मैट हार्डी

hardy

रैसलमेनिया में मैट हार्डी ने वापसी करके सबको चौंका दिया था, और हर किसी ने उनके ब्रोकन गिमिक को लेकर काफी ट्वीट भी किये थे, लेकिन TNA के साथ उनके विवाद के चलते शायद उस गिमिक को वो WWE में इस्तेमाल ना कर सकें, पर वायट से लड़ने के लिए उन्हें सिर्फ रिंग चाहिए, गिमिक नहीं।

वैसे भी रैंडी द्वारा ब्रे के यार्ड को जलाए जाने और न्यू डे के साथ उनकी लड़ाई को मैट हार्डी के TNA में 'फाइनल डिलीशन' और 'टैग टीम अपोकलिप्टो' के समान ही माना जा रहा है। ब्रे के साथ हुए वाकयों के बाद मैट के साथ उनके ट्विटर एक्सचेंज से इस मैच की उम्मीद बढ़ गई थी और अब दोनों रेसलर्स के एक साथ होने से इस मैच में देर नहीं होनी चाहिए।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

braun-strowman-6-1491954694-800

ब्रॉन स्ट्रोमैन बेहद आक्रामक रैसलर है और हाल के दिनों में उन्होंने जो काम किये है, उससे उनकी छवि फैंस के बीच में एक बेहतरीन रैसलर की बन गई है, मगर यहां ध्यान देने वाली बात ये है की वो वायट परिवार के पुराने मेंबर है, और ये देखना दिलचस्प होगा की रॉ में वो एक दूसरे के सामने कब आते है और तब रिंग में क्या होगा।

#4 सैथ रॉलिन्स

Seth Rollins

ब्रे और सैथ बेहद ही ज़बरदस्त रैसलर्स है, और यकीन मानिए तो इन्हें एक दूसरे का पूरक कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। दोनों रिंग में बेहतरीन है, मगर मज़ा तो तब आएगा जब ब्रे अपने प्रोमोज के माध्यम से एक हील(खलनायक) की तरह पेश किए जाए और सैथ एक बेबीफेस(नायक)। ये दोनों रैसलर्स अगर एक साथ होंगे तो आप और मैं सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं की रिंग में क्या जबरदस्त मैच होगा।

#5 ब्रॉक लैसनर

Lesnar

ब्रे और लैसनर के बीच की कहानी पिछले साल बहुत सुर्ख़ियों में थी जब ब्रे ने रॉयल रम्बल में लैसनर को एलिमिनेट कर दिया था, और तब ये उम्मीद की जा रही थी की ये दोनों रैसलमेनिया में आमने सामने होंगे, मगर उसी दौरान ब्रे को चोट लग गयी और उनका एक सिंगल्स मैच हैंडीकैप मैच में बदल गया था, जो आखिरकार लैसनर ने जीता। अब जब दोनों रैसलर्स एक ही शो में है, तो ये देखना दिलचस्प होगा की कब वे एक दूसरे का सामना करते है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications