सुपरस्टार शेकअप ने वहीं किया जो उसे करना था, सब कुछ शेकअप कर दिया, पर इससे दोनों ब्रैंड्स में कुछ नए मैच और नई कहानियों को रास्ता मिला। इनमें सबसे अहम था ब्रे वायट का ब्रैंड बदलना और आते ही फिन बैलर को इंटरप्ट करना। वैसे ज़्यादातर को ये समझ नहीं आया क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी चैंपियनशिप गवांई थी और उनका रैंडी ऑर्टन के साथ एक अच्छा फिउड चल रहा था, मगर ये देखना भी दिलचस्प होगा की वो पेबैक पे-पर-व्यू में 'हाउस ऑफ़ हॉररस' मैच में कैसा परफॉर्म करते है। देखते है की कौन है वो सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रे वायट फ्यूड कर सकते है:
#1 फिन बैलर
ब्रे वायट ने अपनी मौजूदगी का एहसास आते ही दर्ज़ करा दिया जब उन्होंने फिन के मैच के बाद एक अलग ही तरीके से खुद को पेश किया। WWE फैंस एक लम्बे वक़्त से इस मैच की उम्मीद कर रहे थे और अगर चीज़ें ठीक रही तो उनकी ये मुराद जल्द ही पूरी हो सकती है।
1 / 5
NEXT
Published 13 Apr 2017, 12:40 IST