2) मैट हार्डी
Ad
रैसलमेनिया में मैट हार्डी ने वापसी करके सबको चौंका दिया था, और हर किसी ने उनके ब्रोकन गिमिक को लेकर काफी ट्वीट भी किये थे, लेकिन TNA के साथ उनके विवाद के चलते शायद उस गिमिक को वो WWE में इस्तेमाल ना कर सकें, पर वायट से लड़ने के लिए उन्हें सिर्फ रिंग चाहिए, गिमिक नहीं।
वैसे भी रैंडी द्वारा ब्रे के यार्ड को जलाए जाने और न्यू डे के साथ उनकी लड़ाई को मैट हार्डी के TNA में 'फाइनल डिलीशन' और 'टैग टीम अपोकलिप्टो' के समान ही माना जा रहा है। ब्रे के साथ हुए वाकयों के बाद मैट के साथ उनके ट्विटर एक्सचेंज से इस मैच की उम्मीद बढ़ गई थी और अब दोनों रेसलर्स के एक साथ होने से इस मैच में देर नहीं होनी चाहिए।
Edited by Staff Editor