#4 सैथ रॉलिन्स
Ad
ब्रे और सैथ बेहद ही ज़बरदस्त रैसलर्स है, और यकीन मानिए तो इन्हें एक दूसरे का पूरक कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। दोनों रिंग में बेहतरीन है, मगर मज़ा तो तब आएगा जब ब्रे अपने प्रोमोज के माध्यम से एक हील(खलनायक) की तरह पेश किए जाए और सैथ एक बेबीफेस(नायक)। ये दोनों रैसलर्स अगर एक साथ होंगे तो आप और मैं सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं की रिंग में क्या जबरदस्त मैच होगा।
Edited by Staff Editor