Raw में आने के बाद डीन एंब्रोज के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

5557bdace47e4.image_-1491994394-800

डीन एम्ब्रोज़ का करियर वैसे तो बहुत ही अच्छा रहा है। क्योंकि उन्हें लगातार फैंस का समर्थन मिला है,और वो इस वक़्त इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी है। लेकिन अगर सही मायनों में देखा जाए तो उनका करियर इससे बेहतर हो सकता है। सवाल अब ये खड़ा होता है कि क्या सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें वो मुकाम मिलेगा, जिसके वो हकदार है या फिर इससे कुछ उल्टा होगा ? आपको बताते है कि रॉ में किन-किन रैसलर्स से भिड़ने के बाद डीन एंब्रोज का करियर उड़ान भर सकता है।

Ad

रोमन रेंस

WWE में इस समय रोमन रेंस सितारे काफी ऊपर है। बेहतरीन पुश के साथ वो बहुत अच्छा कर रहे है। और ऐसे में डीन का रॉ में आना दोनों के लिए अच्छा है। क्योंकि शील्ड के समय में ये दोनों अपने तीसरे साथी सैथ रॉलिन्स के साथ WWE की सबसे खतरनाक टैग टीम माने जाते थे।

ब्रैंड में बदलाव डीन के लिए इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि दोनों रैसलर्स एक दूसरे की ताकत और कमजोरियों से वाकिफ है, और लोग इनकी दोस्ती तो देख चुके है, अब इनके बीच में फाइट देखना बहुत ही अच्छा लगेगा।

एलियास सैमसन

elias_samson_bio-51c12fd2c2edc012440e7acf5a244ca9-1491994449-800

एलियास सैमसन ने NXT में वैसे तो कोई भी ऐसा प्रभाव नही छोड़ा, लेकिन शायद उनकी इन-रिंग प्रेजेंस को देखकर उन्हें इतनी बड़ी पुश मिली है। रॉ में डेब्यू के बावजूद वो अब तक प्रभावित करने में असफल रहे है।

अगर एलियास वाकई में डीन से फ़्यूड करते है तो पहल ल्युनाटिक फ्रिंज को ही करनी पड़ेगी। औऱ उन्हें कुछ ऐसा करना होगा ताकि एलियास को पुश मिले। अगर एलियास का गिटार खुद उनके ही सिर पर फटे तो क्या होगा ?

ब्रॉन स्ट्रोमैन

20150831_raw_ambrosestrowman_2-1491994510-800

ब्रॉन स्ट्रोमैन को 'मॉन्स्टर अमंग मेन' कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है, और इस सप्ताह रॉ में एम्बुलेंस पलटाकर उन्होंने जो अविश्वशनिय काम किया है, उसने उनके निकनेम को सच साबित किया है।

अगर डीन और ब्रॉन एक दूसरे के सामने आते है, और वो एक 'नो डिसक्वालिफिकेशन' मैच हुआ तो आप और मैं सिर्फ अंदाज़ा ही लगा सकते है की रिंग में क्या घमासान होगा।

नेविल

neville-raw-13117-645x370-1491994616-800

अपनी वापसी के बाद से ही नेविल ने क्रूज़रवेट डिवीजन में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। अब वक्त है कि वो अपने हुनर को और निखारे और मेन रॉस्टर का हिस्सा बनें। इसके लिए उन्हें अपनी क्रूज़रवेट चैैंपियनशिप छोड़नी पड़ेगी। ये सही ही होगा क्योंकि दोनों रैसलर्स बहुत ही अच्छा इन-रिंग परफॉरमेंस देते है। अब डीन तो क्रूज़रवेट के लिए क्वालीफाई नहीं करते तो फिर क्यों ना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ही एक मैच हो जाए।

समोआ जो

samoa-joe-6-1-1481312500-800-1491994663-800

समोआ जो ने जब से रॉ में कदम रखा है, वो खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन अभी भी ये क्लियर नहीं है की वो क्या करने वाले है। इस वक़्त उनका फ्यूड सैथ रॉलिन्स के साथ चल रहा है। अगर आने वाले वक़्त में वो और डीन आमने सामने होंगे तो ये देखना दिलचस्प होगा की मैच कौन जीतेगा। क्योंकि इन दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे के साथ कभी भी रिंग में लड़ाई नहीं की हैं।

ये दोनों एक दूसरे के इन-रिंग कैपेबिलिटीज से बेखबर है, और यही इनके लिए अच्छा है, क्योंकि जब आप एक नए रैसलर से दो-दो हाथ करते है तो आपको अपनी काबिलियत और सामने वाली की कमजोरियों के बारे में और अच्छे से पता चलता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications