डीन एम्ब्रोज़ का करियर वैसे तो बहुत ही अच्छा रहा है। क्योंकि उन्हें लगातार फैंस का समर्थन मिला है,और वो इस वक़्त इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी है। लेकिन अगर सही मायनों में देखा जाए तो उनका करियर इससे बेहतर हो सकता है। सवाल अब ये खड़ा होता है कि क्या सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें वो मुकाम मिलेगा, जिसके वो हकदार है या फिर इससे कुछ उल्टा होगा ?
आपको बताते है कि रॉ में किन-किन रैसलर्स से भिड़ने के बाद डीन एंब्रोज का करियर उड़ान भर सकता है।
रोमन रेंस
WWE में इस समय रोमन रेंस सितारे काफी ऊपर है। बेहतरीन पुश के साथ वो बहुत अच्छा कर रहे है। और ऐसे में डीन का रॉ में आना दोनों के लिए अच्छा है। क्योंकि शील्ड के समय में ये दोनों अपने तीसरे साथी सैथ रॉलिन्स के साथ WWE की सबसे खतरनाक टैग टीम माने जाते थे।
ब्रैंड में बदलाव डीन के लिए इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि दोनों रैसलर्स एक दूसरे की ताकत और कमजोरियों से वाकिफ है, और लोग इनकी दोस्ती तो देख चुके है, अब इनके बीच में फाइट देखना बहुत ही अच्छा लगेगा।