समोआ जो
Ad
समोआ जो ने जब से रॉ में कदम रखा है, वो खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन अभी भी ये क्लियर नहीं है की वो क्या करने वाले है। इस वक़्त उनका फ्यूड सैथ रॉलिन्स के साथ चल रहा है। अगर आने वाले वक़्त में वो और डीन आमने सामने होंगे तो ये देखना दिलचस्प होगा की मैच कौन जीतेगा। क्योंकि इन दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे के साथ कभी भी रिंग में लड़ाई नहीं की हैं।
ये दोनों एक दूसरे के इन-रिंग कैपेबिलिटीज से बेखबर है, और यही इनके लिए अच्छा है, क्योंकि जब आप एक नए रैसलर से दो-दो हाथ करते है तो आपको अपनी काबिलियत और सामने वाली की कमजोरियों के बारे में और अच्छे से पता चलता है।
Edited by Staff Editor