शिंस्के नाकामुरा
Ad
ये ऐसा मैच है जिसकी उम्मीद कई दर्शकों को है। लेकिन ये दोनों स्टार्स एक दूसरे से अनजान नहीं हैं। जिस समय ओवन्स NJPW प्रमोशन के लिए रिंग ऑफ हॉनर (ROH) में काम कर रहे थे तब उनका सामना शिंस्के नाकामुरा से हुआ। नाकामुरा वहां पर दिग्गज थे और जब ओवन्स से उनका सामना हुआ तो ओवन्स की जीत हुई। इसमें कोई शक नहीं कि वापस भिड़ंत होने पर ये दोनों एक शानदार मैच देंगे। दोनों रिंग में अनगिनत किक, पंचेस और कई स्पॉट्स दे सकते हैं। पिछले साल NXT टेकओवर: डलास में हुए शिंस्के नाकामुरा बनाम सैमी जेन के मैच जैसा ये मैच हो सकता है। नाकामुरा यहां पर बेबीफेस के रूप में रहेंगे।
Edited by Staff Editor