SmackDown में आने के बाद केविन ओवंस के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

randy-oton-defeated-chris-jericho10-1492100676-800

पिछले मंगलवार को स्मैकडाउन पर चौंकाने वाली उपस्थिति दर्ज कराने के बाद से ही, WWE यूनिवर्स में उन संभावित मैचों की बातें हो रही हैं जो ब्लू ब्रैंड पर केविन ओवंस के आने के बाद देखने को मिल सकते हैं। यह प्राइज फाइटर पिछले दो सालों में WWE में सबसे अच्छा काम करने वालों में से एक रहा है। और अब उन्हें उनकी मेहनत का इनाम WWE के A-show में लाकर दिया जा रहा है। निश्चित तौर से WWE पेबैक में केविन ओवंस द्वारा क्रिस जैरिको को हराने के बाद, यह पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन स्मैकडाउन लाइव का केंद्र बिंदु बन जाएगा। जानिए केविन ओवंस का स्मैकडाउन में किस-किस सुपरस्टार से हो सकता हैं मुकाबला।

Ad

रैंडी ऑर्टन

स्मैक डाउन के वर्तमान चैंपियन के रूप में, रैंडी ऑर्टन के पीछे एक बड़ा लक्ष्य रखा है। WWE चैंपियन ने स्मैकडाउन की प्रतिष्ठा को और बढ़ा दिया है। जिसने इसे सप्ताह के सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बना दिया है। अब इस 13-बार के विश्व चैंपियन को जनता के बीच दिलचस्प बने रहने के लिए विश्वसनीय और अच्छे प्रतिद्वंदियों की जरूरत होगी। जो हर दिशा में इनके खेल को और भी बेहतर बना सके। यह वो जगह है जहां केविन ओवेंस अपने कदम रखने जा रहे हैं। केविन ओवंस शायद अब तक के सबसे लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले रैसलर हैं। लेकिन WWE में उनकी स्थिति तब तक मजबूत नहीं कही जा सकती जब तक कि वो इस स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का सबसे प्रतिष्ठित ख़िताब नहीं जीत लेते। WWE चैंपियनशिप जीत सभी संदेहों को समाप्त कर देती है, फिर चाहे WWE के हार्ड कोर फैंस इसे मानें या न मानें। केविन ओवंस के WWE करियर को मजबूती देने के लिए उसे अपने जीवनकाल में इस चैंपियनशिप को जीतना ही होगा। उन्हें ऐसा करने के लिए सबसे पहले वाईपर पर जीत हासिल करनी होगी।

जॉन सीना

cenaowens-1492100844-800 (1)

16-बार का यह वर्ल्ड चैंपियन, अभी यहां से दूर है, लेकिन जब वह वापस आएगा तो इस बात की पूरी गारंटी है कि यह सिनेशन लीडर शो का केंद्र बन जाएगा। WWE का एक ऐसा चेहरा जिसे हर उस एक सुपरस्टार को ऊपर उठाने और पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है। जिसका कि उसने पिछले कुछ सालों में सामना किया। उन्होंने औसत दर्जे के रैसलर को भी मेन इवेंट के सुपरस्टार में बदला है। केविन ओवंस भी उन प्रमुख परफॉरमरों में से एक हैं जिन्हे सीना की स्टार पावर का फायदा मिला। हालांकि, क्लासिक विन्स मैकमैहन की घटिया बुकिंग ने केओ ब्रैंड को लगभग घटा चुकी है लेकिन सीना की मदद से, यह सब बदल भी सकता है।

ल्यूक हॉर्पर

luke-harper-1492100988-800

मुझे पता है कि आपमें से कई लोग सैमी जेन को इस लिस्ट में देखने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन WWE को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए, उन्हें नए मुकाबले चाहिए। ल्यूक हॉर्पर को आगे बढ़ने का मौका देरी से मिला लेकिन वायट फैमिली का यह पूर्व सदस्य अब नियमित रूप से स्मैकडाउन के मेन इवेंट का हिस्सा बन चुका है। इस आदमी ने जॉन सीना, ऑर्टन और स्टाइल के साथ अपना कंधा रगड़ते हुए रैसलमेनिया तक का सफर तय किया, यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में इससे पहले इसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। अब WWE के लिए समय यह समझने का है कि वो रिंग में कितना बेहतरीन काम कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए बड़े और आदर्श विरोधी के सामने खड़ा करके एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। इन दोनों के बीच एक ऐसा मैच हो सकता है जो कि न सिर्फ एरीना में जोश को बढ़ा सकता है, इन दोनों के स्तर को भी बढ़ा सकता है।

बैरन कॉर्बिन

corbinovercome-1492101090-800

पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर लोन वुल्फ और प्राइज फाइटर के बीच एक टकराव देखने को मिला। इस टकराव से कम से कम यह तो पता चल ही गया कि इन दोनों के बीच इस पूरे साल मुकाबला कैसा दिखने जा रहा है। यह 6 फुट 8 इंच का मॉन्स्टर एसडी लाइव को दोबारा जीवन देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रैसलमेनिया 32 में आंद्रे द बैटल रॉयल जीतने के बाद, एक प्रमाणित मेन इवेंटर बनने की दिशा में अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए थे। बैरन कॉबिन को अगले स्तर पर पहुंचने के लिए, केविन ओवंस के साथ एक अच्छे मुकाबले की जरूरत है और यही उन्हें उस जगह तक लेकर जायेगा। केविन ओवंस वह आदमी हैं जो न सिर्फ इस बिज़नेस के लिए अच्छा कर सकते हैं बल्कि इस बिज़नेस में सर्वश्रेष्ठ बन भी सकते हैं।

एजे स्टाइल्स

aj_styles_bio-1492101132-800

स्मैक डाउन के दिल और आत्मा के रूप में, किसी को भी स्मैकडाउन के शिखर पर पहुंचने के लिए सबसे पहले एजे स्टाइल्स से होकर गुजरना होगा। इस फेनोमिनल वन ने ब्लू ब्रैंड को अपना घर बना लिया है और यह बिल्कुल सही है कि स्मैक डाउन पर सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला हमें केविन ओवंस पर ले जाता है। स्मैक डाउन पर यूएस टाइटल नंबर वन कंटेन्डर मैच जीतने के बाद, स्टाइल संभवतः पेबैक पीपीवी के बाद ओवंस का सामना करेंगे। इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गजों के रूप में, इस बात की लगभग पूरी गारंटी है कि स्टाइल्स और ओवंस के बीच मैच क्लासिक होगा। हील ओवंस बनाम बेबीफेस स्टाइल्स एक मनी मैच है जो समरस्लैम के लिए बना है, क्यों ? इन दोनों के बीच रोमांचक रैसलिंग देखने को मिलेगी, बोलने में दोनों ही प्रभावशाली और रिंग के अंदर शानदार स्टोरीटेलर्स हैं। लेखक - मथैऊस अबुवा, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications