बैरन कॉर्बिन
Ad
पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर लोन वुल्फ और प्राइज फाइटर के बीच एक टकराव देखने को मिला। इस टकराव से कम से कम यह तो पता चल ही गया कि इन दोनों के बीच इस पूरे साल मुकाबला कैसा दिखने जा रहा है। यह 6 फुट 8 इंच का मॉन्स्टर एसडी लाइव को दोबारा जीवन देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रैसलमेनिया 32 में आंद्रे द बैटल रॉयल जीतने के बाद, एक प्रमाणित मेन इवेंटर बनने की दिशा में अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए थे। बैरन कॉबिन को अगले स्तर पर पहुंचने के लिए, केविन ओवंस के साथ एक अच्छे मुकाबले की जरूरत है और यही उन्हें उस जगह तक लेकर जायेगा। केविन ओवंस वह आदमी हैं जो न सिर्फ इस बिज़नेस के लिए अच्छा कर सकते हैं बल्कि इस बिज़नेस में सर्वश्रेष्ठ बन भी सकते हैं।
Edited by Staff Editor