सुपरस्टार शेकअप ने दोनों ब्रैंड्स की दशा और दिशा ही बदल कर रख दी है। और अब केविन ओवंस शो रॉ की जगह स्मैकडाउन लाइव पर आएगा। मगर इसके साथ ये देखना भी दिलचस्प होगा की भूतपूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन और मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिंग में किससे लड़ेंगे ?
आइए आपको बताते है वो 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिनसे केविन रिंग में दो-दो हाथ करते नज़र आ सकते है।
एजे स्टाइल्स
स्मैकडाउन लाइव की बात हो और एजे स्टाइल्स की बात ना हो ये कैसे हो सकता है ? आखिरकार एजे ये लगातार कहते रहे है की वो ही है जिन्होंने स्मैकडाउन को उस जगह पहुंचाया है जहां वो आज है। केविन और एजे एक दूसरे पर पहले भी तंज कस चुके है। इस वजह से फैंस ये उम्मीद कर रहे थे की ये दो धुरंधर रैसलर्स कभी तो एक दूसरे के सामने होंगे।
अब लगता है कि फैंस की मुराद पूरी होने वाली है। अभी तक की अफवाहों के आधार पर केविन पेबैक में जैरिको को हराकर चैंपियन बने रहेंगे और उसके बाद हमें इन दोनों के बीच एक मैच देखने को मिल सकता है। क्योंकि इस हफ्ते स्मैकडाउन पर एजे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का ट्रिपल थ्रैट मैच जीतकर नंबर वन कंटेडर बन गए है।