कुछ वक्त पहले तक तो ये मैच एक ड्रीम मैच की तरह था और हम सब इसके होने की सिर्फ उम्मीद ही कर रहे थे। ये कितना अद्भुत मैच हो सकता है, इसकी कल्पना सिर्फ हम आप एक सीमा तक ही कर सकते हैं।
वास्तविकता में ये दोनों इतने ज़बरदस्त रैसलर्स हैं कि अगर इन्हें पूरा स्क्रीन टाइम दिया जाए तो ये दोनों धमाल कर सकते हैं। ये दोनों एक दूसरे को अपने जापान के प्रो-रैसलिंग वाले दिनों से जानते हैं, लेकिन ये देखने वाली बात है कि इन दोनों के बीच इस मैच का नतीजा क्या निकलेगा।
वैसे आप भी इसपर एक कयास लगा सकते हैं, और यहां हम भी इसपर अपनी राय ही रख रहे हैं। आइए जानते हैं इस मैच के वो 5 परिणाम जो शायद हमें WWE टीएलसी पर देखने को मिले।
Published 22 Oct 2017, 15:03 IST