एजे स्टाइल्स और जिंदर महल जल्द ही आपस में भिड़ने वाले हैं, लेकिन कब? ये तो खैर कोई भी नहीं जानता, मगर ये तो तय है कि वो सर्वाइवर सीरीज पर तो नहीं लड़ेंगे, क्योंकि वहां पर जिंदर और ब्रॉक लैसनर के बीच में एक भिड़ंत होनी है। वैसे ये मैच जब भी हो, पर ये तो तय है कि इस मैच के लिए स्टाइल्स को एक मोमेंटम की ज़रूरत होगी, और इससे अच्छा मोमेंटम क्या होगा अगर वो एक डीमन को हरा दे।
Edited by Staff Editor