#4 समोआ जो फिन बैलर को हरवाएंगे
ये बात तो अब लगभग तय है कि ब्रॉक लैसनर अब सर्वाइवर सीरीज में जिंदर से दो दो हाथ करेंगे, और इस पे-पर-व्यू के बाद फिन के पास कोई अप्पोनेंट नहीं होगा। ऐसे में ये एक अच्छा कदम होगा अगर समोआ जो आकर फिन के साथ एक नए स्टोरीलाइन की शुरुआत करे। वैसे भी अकेले जो ही है जिन्होंने फिन के डीमन अवतार को एनेक्सटी टेकओवर स्पेशल पर एक स्टील केज मैच के दौरान हराया है, और इन दोनों के बीच में एनेक्सटी के दिनों से ही ज़बरदस्त राइवलरी चल रही है। जो अगर इस मैच में इंटरफेयर करते हैं तो वो स्टाइल्स की मदद करने के लिए नहीं बल्कि अपनी फ्रस्ट्रेशन्स निकालने के लिए।
Edited by Staff Editor