#3 क्लब की वजह से एजे स्टाइल्स हारेंगे
एक दौर वो था जब द क्लब और एजे स्टाइल्स एक साथ थे, लेकिन जैसे ही सुपरस्टार शेक-अप हुआ उन दोनों के रास्ते बदल गए। इस मैच में ये भी मुमकिन है कि चूंकि फिन ने बैलर क्लब की शुरुआत की थी, इस वजह से ये दोनों मेंबर्स एजे स्टाइल्स का साथ छोड़कर फिन का साथ दे। इससे शुरुआत हो एक ऐसे ग्रुप का जो आने वाले समय में शील्ड को चैलेंज करे, क्योंकि आगे तो उन्हें भी कम्पटीशन चाहिए ही होगा। इससे फायदा ये होगा कि एक तरफ जहां हमें एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा तो वहीं एक नया रास्ता भी बनेगा ताकि फिन के किरदार को एक नई दिशा मिले और क्लब दोबारा से टेलेविज़न पर नज़र आ सके।
Edited by Staff Editor