#2 जिंदर महल की वजह से मैच हारेंगे एजे स्टाइल्स
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल पर एक अटैक किया था और उनका इरादा था कि उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए एक मौका मिले, लेकिन हम सब जानते हैं कि मॉडर्न डे महाराजा जिंदर महल किसी की एक छोटी सी गलती भी माफ नहीं करते तो फिर इतने बड़े अटैक को वो ऐसे कैसे जाने दे? इसी वजह से वो स्टाइल्स वर्सेज़ बैलर मैच में अटैक कर सकते हैं, और स्टाइल्स को इस बात का एहसास दिला सकते हैं कि वो आखिरकार चैंपियन क्यों हैं। इस अटैक से वो अपने आनेवाले WWE चैंपियनशिप मैच की रूपरेखा शुरू कर सकते हैं, हालांकि फैंस तो ये चाहेंगे कि फिन और स्टाइल्स जैसे ज़बरदस्त परफॉर्मर्स के बीच मैच एकदम क्लीन हो, मगर क्या ऐसा हो पाएगा? ये तो वक़्त ही बताएगा।
Edited by Staff Editor