ये तो एक मानी हुई बात है कि जब भी फिन डीमन के लुक में आए हैं तो उन्हें हरा पाना नामुमकिन है। आजतक हुए उन सारे मैचेज़ को देख लीजिए और ये बात साफ हो जाएगी कि फिन का ये रूप उन्हें और भी शक्तिशाली और प्रभावशाली बना देता है। वैसे भी ये सोचना की स्टाइल्स फिन को हरा देंगे, एक बेहद ही कमज़ोर बुकिंग मानी जाएगी। अगर फिन ने डीमन लुक वाला किरदार इस मैच के लिए ना रखा होता तो ये एंगल सही लगता कि स्टाइल्स ने फिन को हरा दिया। लेखक: रिज्जु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor