#3 डिसक्वॉलिफिकेशन से एजे स्टाइल्स की जीत
जिंदर महल को साफ पिनफॉल से बचाते हुए एजे स्टाइल्स को जीत दिलाने का एक तरीका है उन्हें डिसक्वॉलिफिकेशन से जितवाया जाए। डिसक्वॉलिफिकेशन से अगर स्टाइल्स से जीत होती है तो इससे जिंदर महल को बड़ा नुकसान नहीं होगा।
कई मौकों पर सिंह ब्रदर्स जिंदर महल की मदद करने रिंग में उतर जाते हैं और इस मैच में भी ऐसा हुआ तो जिंदर महल डिसक्वॉलिफिकेशन से हार जाएंगे और स्टाइल्स अपना ख़िताब बचा लेंगे।
जिंदर महल ख़िताब वापस जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, इसलिए यहां पर ऐसा दिखाया जा सकता है जहां एजे स्टाइल्स के फिनॉमिनल फ़ोरआर्म के बाद जिंदर महल रोल होकर बाहर जाएंगे और फिर चेयर से स्टाइल्स पर हमला कर दें। इसके बाद रेफरी मैच रद्द करते हुए डिसक्वॉलिफिकेशन से एजे स्टाइल्स को विजेता घोषित कर देंगे।
Edited by Staff Editor