#2 काउंट आउट से जिंदर महल की जीत
यहां पर एजे स्टाइल्स को बिना पिन करवाए जिंदर महल को जीत दिलाने का दूसरा तरीका है उन्हें काउंट आउट से जितवाया जाए। इसमें ऐसा दिखाया जा सकता है जहां दोनों रैसलर्स रिंग के बाहर लड़ रहे हैं और लेकिन एजे स्टाइल्स समय रहते रिंग में नहीं लौट पाते।
काउंट आउट से जीतना अच्छा विकल्प नहीं है लेकिन इस जीत के साथ दोनों स्टार्स के बीच रॉयल रम्बल में भिड़ंत की तैयारी हो जाएगी। जिंदर महल यहां पर कह सकेंगे कि स्टाइल्स ने अपने आप को बचाया क्योंकि काउंट आउट से ख़िताब नहीं जीती जाती। स्टाइल्स को डरपोक कहते हुए जिंदर महल रॉयल रम्बल में वापस लड़ने की मांग करेंगे।
Edited by Staff Editor