इस रविवार (भारत में सोमवार) को होने वाले Extreme Rules पे-पर-व्यू में काफी कुछ दांव पर होगा खासकर स्मैकडाउन लाइव की ओर से। पिछले कुछ हफ्तों से स्मैकडाउन लाइव के दशकों की संख्या लगातार गिरती जा रही हैं। इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में WWE अपने आलोचकों का मुंह बंद कर सकती हैं।
एजे स्टाइल्स और रूसेव इस वक्त स्मैकडाउन लाइव के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स हैं।इन दोनों के चैंपियनशिप मैच को लेकर फैन्स खासे उतसाहित हैं। यहां इस मैच के 5 संभावित अंत है :
5- एडन इंग्लिश की मदद से रुसेव बनेंगे चैंपियन
एजे स्टाइल्स एक बेहतरीन चैंपियन रहे हैं।उन्होंने अपने कौशल और काबिलियत के जरिए हर चुनौती पर फेतह पाई है।लेकिन रुसेव को सिंगल्स मैच में हराना स्टाइल्स के लिए आसान नहीं होगा खासकार तब जब एडन इंग्लिश नामक खतरा रिंगसाइड पर मंदरा रहा हो।
इंग्लिश स्टाइल्स का ध्यान भंग कर रूसेव को इस मैच में जीत दिलवा सकते हैं। इससे स्टाइल्स के शानदार रन का अंत होगा लेकिन फैन्स रूसेव को बतौर चैंपियन देख पायेंगे।
4- समोआ जो करेंगे स्टाइल्स पर हमला
समोआ जो और एजे स्टाइल्स TNA की सफलता के दो सबसे बड़े स्तंभ माने जाते हैं। लेकिन अब वह दोनों स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है।इस विकेंड इन दोनों के समरस्लैम मैच की नींव रखी जा सकती हैं।
ठीक जब एजे स्टाइल्स मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे होंगे, समोआ जो पीछे से स्टाइल्स को पीछे से अपने कोकिना क्लच में लपेटकर बेहोश करेंगे। इससे हमें समरस्लैम में इस ऐतिहासिक फिउड को फिर से देखना का मौका मिलेगा।
3- रुसेव की क्लीन जीत
स्मैकडाउन के दर्शक एजे स्टाइल्स को बतौर चैंपियन काफी पसंद करते हैं और वह स्टाइल्स को चैंपियनशिप जीतते हुए देख चुके हैं।लेकिन उन्होंने रूसेव को शीर्ष तक पहुंचते हुए नहीं देखा हैं।एजे स्टाइल्स पर रुसेव क्लीन जीत फैन्स के बीच खलबली मचा देगी। यह जीत ना सिर्फ रुसेव को दूसरे स्तर तक पहुंचाएगी बल्कि इससे हमें आने वाले हफ्तों में रोचक टेलीविजन देखने को मिलेगा।
2- लाना की मदद से रुसेव को मिलेगी जीत
रुसेव और लाना की फिर से एक जुट होने की अफवाहों पिछले कुछ दिनों से आ रही हैं।अफवाहों की मुताबिक लाना एडन इंग्लिश की जगह लेंगी और इंग्लिश को इस ग्रुप से निकाल दिया जाएगा।
लाना रूसेव को WWE चैंपियन बनने और एडेन इंग्लिश से छूटकारा पाने में मदद करेंगी।लाना विमेंस डिवीजन में काफी अजीब लग रही हैं।रुसेव को फिर से मैनेज करना उनके लिए ज्यादा मुनासिब होगा।
1- एजे स्टाइल्स की होगी जीत
एजे स्टाइल्स बनाम रुसेव एक अस्थायी प्रोग्राम हो सकता हैं। इसे शायद बनाया ही इसलिए गया हो ताकि फैन्स रुसेव के अगले WWE चैंपियन बनते हुए देखने की संभावना को लेकर उत्साहित हो।लेकिन असल में यह स्टाइल्स के अगले जीत का जरिया हैं। Extreme Rules जैसे इवेंट में इतने बड़े टाइटल में बदलाव की संभवाना काफी कम और अफवाहों के मुताबिक इस इवेंट किसी चैंपियनशिप में बदलाव नहीं होगा।इसीलिए हमें लगता है कि स्टाइल्स यह मैच जीतेंगे।
लेखक - रिजु दासगुप्ता, अनुवादक - संजय दत्ता