4- समोआ जो करेंगे स्टाइल्स पर हमला
समोआ जो और एजे स्टाइल्स TNA की सफलता के दो सबसे बड़े स्तंभ माने जाते हैं। लेकिन अब वह दोनों स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है।इस विकेंड इन दोनों के समरस्लैम मैच की नींव रखी जा सकती हैं।
ठीक जब एजे स्टाइल्स मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे होंगे, समोआ जो पीछे से स्टाइल्स को पीछे से अपने कोकिना क्लच में लपेटकर बेहोश करेंगे। इससे हमें समरस्लैम में इस ऐतिहासिक फिउड को फिर से देखना का मौका मिलेगा।
Edited by Staff Editor