3- रुसेव की क्लीन जीत
स्मैकडाउन के दर्शक एजे स्टाइल्स को बतौर चैंपियन काफी पसंद करते हैं और वह स्टाइल्स को चैंपियनशिप जीतते हुए देख चुके हैं।लेकिन उन्होंने रूसेव को शीर्ष तक पहुंचते हुए नहीं देखा हैं।एजे स्टाइल्स पर रुसेव क्लीन जीत फैन्स के बीच खलबली मचा देगी। यह जीत ना सिर्फ रुसेव को दूसरे स्तर तक पहुंचाएगी बल्कि इससे हमें आने वाले हफ्तों में रोचक टेलीविजन देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor