1- एजे स्टाइल्स की होगी जीत
Ad
एजे स्टाइल्स बनाम रुसेव एक अस्थायी प्रोग्राम हो सकता हैं। इसे शायद बनाया ही इसलिए गया हो ताकि फैन्स रुसेव के अगले WWE चैंपियन बनते हुए देखने की संभावना को लेकर उत्साहित हो।लेकिन असल में यह स्टाइल्स के अगले जीत का जरिया हैं। Extreme Rules जैसे इवेंट में इतने बड़े टाइटल में बदलाव की संभवाना काफी कम और अफवाहों के मुताबिक इस इवेंट किसी चैंपियनशिप में बदलाव नहीं होगा।इसीलिए हमें लगता है कि स्टाइल्स यह मैच जीतेंगे।
लेखक - रिजु दासगुप्ता, अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor