ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी के बाद अब बारी है WWE के अगले पीपीवी बैकलैश की। वैसे तो यह पीपीवी रैसलमेनिया के बाद होने वाला पीपीवी था, लेकिन इस बार WWE ने इन दोनों पीपीवी के बीच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल को शामिल किया। बैकलैश को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि निश्चित रुप से यह शानदार मैच होगा। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं उन 5 संभावित तरीकों पर जिससे इस पीपीवी में एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला खत्म हो सकता है।
एजे स्टाइल्स बचाव के लिए सेफ्टी गार्ड पहनेंगे
बैकलैश पर होने वाले इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स को सावधानी बरतनी पड़ेगी। रैसलमेनिया में हमने देखा था कि आखिर में नाकामुरा ने स्टाइल्स के लो ब्लो से अटैक कर दिया था। हो सकता है कि इस बार भी हमें स्टोरीलाइन में कुछ ऐसा फिनिश देखने को मिले। इन सब बातों को ध्यान रखते हुए एजे स्टाइल्स मुकाबले में प्रोटेक्टर के रुप सेफ्टी गार्ड जरूर पहनेंगे।
लो ब्लो मारकर एजे स्टाइल्स की जीत
अभी तक हमने देखा है कि केवल नाकामुरा ही एजे स्टाइल्स ही लो ब्लो अटैक कर चुके हैं। तो क्यों न इस बार एजे स्टाइल्स सभी को चौका कर नाकामुरा पर लो ब्लो अटैक कर दें। हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स के ऐसा करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि अभी तक हमने एजे स्टाइल्स को मुकाबले के दौरान चीटिंग करते नहीं देखा है। हमारे ख्याल यही समय है जब एजे स्टाइल्स अपनी इमेज बदलें और जीत हासिल करें।
गैलोज और कार्ल एंडरसन का दखल और एजे स्टाइल्स की जीत
गैलोज और एंडरसन कभी भी एजे स्टाइल्स की मदद करने के लिए आ सकते हैं लेकिन एजे स्टाइल्स के कैरेक्टर को देखते हुए यह सही नहीं रहेगा। आखिर एजे स्टाइल्स एक बेबीफेस हैं और अपनी जीत के लिए किसी की मदद कैसे ले सकते हैं। अगर गैलोज और एंडरसन मुकाबले में हील के रुप में नाकमुरा की मदद करते हैं तो यह काफी सही रहेगा, इससे नाकामुरा को फायदा मिलेगा, क्योंकि प्रोमो के दौरान नाकामुरा को हमेशा से परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं यहां पर एजे स्टाइल्स की जीत का महत्व बढ़ जाएगा।
नाकामुरा की बुरी तरह से पिटाई कर एजे टाइटल सफलतापूर्वक बचाव करें
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर साबित किया कि वह कितने शानदार रैसलर हैं। एजे स्टाइल्स ने मुकाबले में नाकामुरा को को बुरी तरह हराया। इस मुकाबले में हमने देखा कि एजे स्टाइल्स को रोकना नाकामुरा के लिए आसान नहीं है। एक बार फिर से नाकमुरा के लिए एजे स्टाइल्स से पार पाना चुनौती होगी, लेकिन इस बार भी शायद एजे स्टाइल्स, नाकामुरा को बुरी तरह पीटकर टाइटल को रिटेन कर लेंगे।
समोआ जो का दखल
हमने हाल ही में समोआ जो और एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन पर आमना-सामना करते देखा, तो क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि समोआ जो बैकलैश पर इस मुकाबले में दखल देखें। समोआ जो और एजे स्टाइल्स इस समय एक ही ब्रांड पर हैं, ऐसे में समोआ जो का दखल रोस्टर पर आगे नई फिउड को जन्म देगा। ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या बैकलैश 2018 पर एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच एक नई स्टोरीलाइन लिखी जाती है या नहीं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव