समोआ जो का दखल
हमने हाल ही में समोआ जो और एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन पर आमना-सामना करते देखा, तो क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि समोआ जो बैकलैश पर इस मुकाबले में दखल देखें। समोआ जो और एजे स्टाइल्स इस समय एक ही ब्रांड पर हैं, ऐसे में समोआ जो का दखल रोस्टर पर आगे नई फिउड को जन्म देगा। ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या बैकलैश 2018 पर एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच एक नई स्टोरीलाइन लिखी जाती है या नहीं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor