ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं और फैंस को सबसे ज्यादा इंताजार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले समोआ जो vs ब्रॉक लैसनर के मैच का है। इस मैच के बिल्ड में अबतक समोआ जो ने हर बार ही 'बीस्ट' लैसनर के ऊपर भारी ही पड़े हैं और लैसनर के सामने इसी वजह से जो के रुप में कड़ी चुनौती होगी और यह बात वो जानते हैं कि इस बार उनके लिए राह आसान नहीं होने वाली है। दूसरी तरफ समोआ जो भी इस बात से वाकिफ होंगे कि चाहे वो लैसनर पर भारी पड़े हो, लेकिन लैसनर कभी भी पलटवार कर सकते हैं, तो जो भी उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेंगे। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं उन 5 तरीकों पर जिससे इन दोनों के बीच होने वाले मैच का नतीजा निकल सकता है।
1- रेंस और स्ट्रोमैन के मैच का विनर लैसनर के ऊपर हमला करे
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले एंबुलेंस मैच के विजेता का सामना समरस्लैम में हो सकता है। इसी वजह से इन दोनों में से कोई भी लैसनर के ऊपर हमला कर सकते हैं। हालांकि यह चीज देखने वाली होगी कि इससे इस मैच के परिणाम क्या असर पड़ता है।
2- डबल काउंट आउट
समोआ जो और ब्रॉक लैसनर दोनों ही हार्डकोर एक्शन के लिए जाने जाते हैं और इस मैच में फैंस को कुछ शानदार एक्शन को देखने के लिए बेताब होंगे। जब दो ऐसे फाइटर्स आमने सामने होंगे, तो इसमें कोई लिमिट तो होगी नहीं औऱ उसी वजह से यह मैच रिंग के बाहर भी जारी रह सकते हैं और इस मैच में ही स्टार्स डबल काउंट हो जाए।
3- ब्रॉक लैसनर की क्लीन विक्ट्री
पिछले कुछ सालों में ब्रॉक लैसनर से ज्यादा डोमिनेटिंग स्टार और कोई भी नहीं रहा है और इस बीच उन्होंने कंपनी के कई बड़े स्टार्स को धूल चटाई है। फिर चाहे अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक तोडना हो या फिर समरस्लैम पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को डिसमेंटल करना हो। लैसनर जब समोआ जो के खिलाफ रिंग में उतरेंगे, तो उन्हें बिल्कुल भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है वो जो को सुप्लेक्स सिटी की सैर कराकर मैच को अपने नाम कर सकते हैं।
4- समोआ जो का क्लीन तरह से जीतना
समोआ जो और ब्रॉक लैसनर अबतक जितनी बार भी आमने सामने बिल्ड अप के लिए आए हैं, उनमें हर बार जो का पलड़ा ही भारी रहा है और वो इस लय को ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में भी जारी रखना चाहेंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में जो चैंपियनशिप को अपने नाम करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और अंत में अगर वो लैसनर को कोकिना क्लच में फंसाकर मैच अपने नाम करे, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।
5- पॉल हेमन का लैसनर की मदद करना
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में नंबर 1 कंटेंडर बनने के बाद समोआ जो ने अगली रॉ में जो ने आकर लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन को कोकिना क्लच देकर लैसनर को कड़ा सन्देश भेजा था। जब ग्रेट बॉल्स ऑफ़ पीपीवी में लैसनर और जो आमने सामने होंगे, तो हेमन एक तो अपने क्लाइंट की मदद करना चाहेंगे और दूसरा वो अपने ऊपर हुए हमले का बदला भी लेना चाहेंगे।