4- समोआ जो का क्लीन तरह से जीतना
समोआ जो और ब्रॉक लैसनर अबतक जितनी बार भी आमने सामने बिल्ड अप के लिए आए हैं, उनमें हर बार जो का पलड़ा ही भारी रहा है और वो इस लय को ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में भी जारी रखना चाहेंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में जो चैंपियनशिप को अपने नाम करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और अंत में अगर वो लैसनर को कोकिना क्लच में फंसाकर मैच अपने नाम करे, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।
Edited by Staff Editor