क्रिस जैरिको और केविन ओवंस एक दूसरे के टाइटल को बचाने में हमेशा साथ दिखाई देते थे, अपने दोस्त को टाइटल दिलाने के लिए खुद को मुश्किल में भी डालने से नहीं चूकते थे। लेकिन हमने कुछ दिनों पहले देखा कि यह सब अब पूरी तरह से बदल चुका है। जैरिको ने कहा था कि ओवंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए गोल्डबर्ग से मुकाबला करना चाहिए, जिसके परिणाम स्वरुप ओवंस ने अपने इस पुराने दोस्त को इतनी बुरी तरह पीट दिया कि फास्टलेन तक वे टीवी स्क्रीन से गायब ही रहे। जैरिको की वापसी से केविन ओवंस का ध्यान भंग हुआ और गोल्डबर्ग से वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मुकाबला हार गए। अगले ही हफ्ते से दोनों के बीच गर्मी बढ़ गयी। अब दोनों एक समय के अच्छे दोस्त कट्टर प्रतिद्वंदी बन गए हैं। इसीलिए यहां पर उनके बीच WrestleMania 33 में होने वाले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मुकाबले के 5 संभावित नतीजे बताये जा रहे हैं:
क्रिस जैरिको डिसक्वालिफिकेशन के द्वारा टाइटल बरकरार रखें
हम ऐसी स्थिति देख सकते हैं जहां ओवंस अपने गोल्डबर्ग से टाइटल हार को लेकर काफी गुस्से में आ जाते हैं और जैरिको को इसके लिए दोषी मानते हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के टाइटल को उठाने में बहुत गर्व महसूस करते थे। अब यह टाइटल उनके हाथ से उस तरीके से जा चुका है, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। इससे मुकाबले की तुलना में प्रतिशोध लेने में उनका झुकाव ज्यादा हो सकता है। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि जैरिको ने उनके लिए जो किया उसकी उन्हें जरूरत थी जबकि ओवंस ने केवल अपने यूनिवर्सल टाइटल को बचाने के लिए जेरिको को अपने पास रखा था। अंत में यह एक बेहद छोटा मैच हो सकता है, जहां घंटी बजने के साथ ही रिंग के कोने पर पड़ी स्टील की चेयर लेकर ओवंस जेरिको को मारने दौड़ पड़ें।
केविन ओवन्स जीत जाएं और टाइटल पर कब्ज़ा कर लें
जब फास्टलेन में जैरिको नज़र आये थे, तो ऐसा लग रहा था जैसे इस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कोई भूत देख लिया हो। ध्यान बंटने के कारण उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा और उनका एक बिल्कुल नया और अलग पक्ष खुलकर सामने आ गया। यहां पर उनका उद्देश्य सिर्फ टाइटल जीतना ही नहीं बल्कि उस आदमी से बदला लेना भी होगा जिसकी वजह से उन्हें अपना टाइटल हारना पड़ा। यह जैरिको के लिए भी टाइटल को छोड़ने का अच्छा समय हो सकता है। यह एक समझदारीपूर्ण और उपयुक्त अंत होगा, अगर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्ज़ा करने के लिए ओवंस कुछ चालबाजी करें और अपने हील नेचर को दिखाएं। जैरिको का ओवेंस से हारना उनके लिए कोई शर्म की बात नहीं होगी और साथ ही इस बात को देखते हुए कि अपने फ़ोज़ी बैंड के साथ उनके कमिटमेंट के कारण कंपनी के साथ उनका कार्यकाल भी जल्द ही खत्म हो सकता है, यह हार सही भी लगती है।
केविन ओवंस डिसक्वालिफिकेशन के द्वारा जीत जाएं
इस पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन के ऊपर डिसक्वालिफिकेशन के द्वारा जीत निश्चित तौर से जैरिको को चैंपियन बनाए रखने का एक अच्छा तरीका होगा। जैरिको के लिए, यह बहुत निजी है खासतौर से तब जब हम उन भावनाओं को देखते हैं जो उन्होंने अपने इस सबसे अच्छे दोस्त और भाई के प्रति दिखाई थीं। यह इसे जताने का भी अच्छा तरीका हो सकता है कि जैरिको ने अपनी दोस्ती का कितना ध्यान रखा था। मैच जीतने की जगह उनका ओवंस को भावनाओं में बहकर मारते ही चले जाना अपने आप ही यह बता देगा कि अपनी दोस्ती के प्रति वो कितना ज्यादा कमिटेड थे और ओवंस गलत निकले। जैरिको को काफी गुस्सा आना चाहिए। उन्हें यह महसूस करना होगा कि उनके सभी बलिदानों के बावजूद उन्हें मूर्ख बनाया गया। चैंपियनशिप मैच होने के बावजूद, क्रिस जैरिको के दिमाग में बदला होना चाहिए, भले ही यह उन्हें जीत से दूर कर दें।
क्रिस जैरिको हार जाएं, अयोग्य घोषित कर दिए जाएं और ओवंस टाइटल जीत जाएं
उनके मैच को ख़त्म करने का एक रोचक तरीका उसी बुकिंग का प्रयोग करना होगा जैसा की NXT में हुआ था। जैसा कि NXT के फैंस सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच की लड़ाई के बारे में जानते हैं कि ओवंस अपने अच्छे दोस्त और नए बने NXT चैंपियन को बधाई देने आये थे और उसके बाद उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीट दिया था। जैरिको की वजह से ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए थे और इसीलिए अब वे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को नुकसान पहुंचाना चाहते होंगे। बहुत कुछ जेन की तरह ही जेरिको भी अपनी दोस्ती को तोड़ने के लिए ओवंस को सजा देने की इच्छा रख सकते हैं। दोनों ही सूरतों में, ओवंस ही वह हैं, जिन्होंने दोस्ती ख़त्म की थी। यह कल्पना की जा सकती है कि मैच का एक ऐसा अंत हो सकता है जिसमे ओवंस, जेरिको को इतनी बुरी तरह से पीट देते हैं कि रैफरी को आगे आकर मैच को ख़त्म करना पड़े। इसके बाद जैरिको मैच को आगे लड़ने में असमर्थ हो जाएं और ओवंस को नया यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चुन लिया जाए।
डबल डिसक्वालिफिकेशन, डबल काउंट आउट और जैरिको टाइटल बरकरार रखें
अच्छे दोस्त, बेहतर दुश्मन जैसे शब्द रैसलिंग में फिट बैठते हैं। हम इतिहास में देख चुके हैं कि बहुत सारी पक्की दोस्ती का अंतिम परिणाम एक बड़ी धोखेबाजी के रूप में सामने आया है। इस प्रोफेशन में फैंस दोस्तों के बीच तनाव को बढ़ते हुए देख सकते हैं, जिसमे अंत में हड्डियों का टूटना और खून का गिरना भी शामिल रहता है। यह ओवंस और जैरिको के बीच मैच में भी देखने को मिल सकता है। मैच शायद शांति से शुरू हो लेकिन जैसे जैसे यह आगे बढ़ेगा, यह पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो जायेगा। इस समय ऐसा हो सकता है कि जैरिको और ओवंस अपनी लड़ाई को रिंग के बाहर तक लेकर चले आएं और न सिर्फ इनके लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी चैंपियनशिप सेकेंडरी हो जाए। इसमें एक क्रूरता से भरा मैच होने की क्षमता है जिसमे कोई स्पष्ट विजेता नहीं बन पायेगा।