केविन ओवन्स जीत जाएं और टाइटल पर कब्ज़ा कर लें
जब फास्टलेन में जैरिको नज़र आये थे, तो ऐसा लग रहा था जैसे इस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कोई भूत देख लिया हो। ध्यान बंटने के कारण उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा और उनका एक बिल्कुल नया और अलग पक्ष खुलकर सामने आ गया। यहां पर उनका उद्देश्य सिर्फ टाइटल जीतना ही नहीं बल्कि उस आदमी से बदला लेना भी होगा जिसकी वजह से उन्हें अपना टाइटल हारना पड़ा। यह जैरिको के लिए भी टाइटल को छोड़ने का अच्छा समय हो सकता है। यह एक समझदारीपूर्ण और उपयुक्त अंत होगा, अगर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्ज़ा करने के लिए ओवंस कुछ चालबाजी करें और अपने हील नेचर को दिखाएं। जैरिको का ओवेंस से हारना उनके लिए कोई शर्म की बात नहीं होगी और साथ ही इस बात को देखते हुए कि अपने फ़ोज़ी बैंड के साथ उनके कमिटमेंट के कारण कंपनी के साथ उनका कार्यकाल भी जल्द ही खत्म हो सकता है, यह हार सही भी लगती है।