केविन ओवंस डिसक्वालिफिकेशन के द्वारा जीत जाएं
इस पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन के ऊपर डिसक्वालिफिकेशन के द्वारा जीत निश्चित तौर से जैरिको को चैंपियन बनाए रखने का एक अच्छा तरीका होगा। जैरिको के लिए, यह बहुत निजी है खासतौर से तब जब हम उन भावनाओं को देखते हैं जो उन्होंने अपने इस सबसे अच्छे दोस्त और भाई के प्रति दिखाई थीं। यह इसे जताने का भी अच्छा तरीका हो सकता है कि जैरिको ने अपनी दोस्ती का कितना ध्यान रखा था। मैच जीतने की जगह उनका ओवंस को भावनाओं में बहकर मारते ही चले जाना अपने आप ही यह बता देगा कि अपनी दोस्ती के प्रति वो कितना ज्यादा कमिटेड थे और ओवंस गलत निकले। जैरिको को काफी गुस्सा आना चाहिए। उन्हें यह महसूस करना होगा कि उनके सभी बलिदानों के बावजूद उन्हें मूर्ख बनाया गया। चैंपियनशिप मैच होने के बावजूद, क्रिस जैरिको के दिमाग में बदला होना चाहिए, भले ही यह उन्हें जीत से दूर कर दें।